Train passengers pocket loose before arriving New Year's
राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिये नियमों में बदलाव कर उसे सख्त किया जा रहा है।
सबसे पहले रेलवे ने यात्रियों के टिकट कैंसिल कराने पर उसके टाइम के अनुसार पैसे वापस करने का नियम बना दिया है।
उसके बाद 12 वर्ष के बच्चों के रिजर्वेशन के आधे किराये की जगह पूरा किराया वसूलने का फरमान जारी कर दिया गया।
अभी रेलवे में इसका पालन कर ही रहा है कि कंफर्म रिजर्वेशन पर ही कोच में यात्रा करने का अधिकार बना दिया। इसमें यदि वेटिंग टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा पकड़े गए तो जुर्माना देना पड़ेगा।
इसके बाद प्लेटफार्म टिकट का किराया 10 रुपया कर दिया गया।
अब रेलवे में तत्काल टिकट लेने के नियमों में बड़ा बदलाव कर यात्रियों के जेब ढीली किए जाने की तैयारी है। तत्काल टिकट 33 फीसदी महंगा हो गया है।
New Source Page
No comments:
Post a Comment
For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in