टीटीइ के पीछे नहीं घूमेंगे यात्री : टीटीइ को टैबलेट मिलने से आरएसी और
वेटिंग टिकटवाले यात्रियों को सीट कन्फर्म कराने के लिए टीटीइ के पीछे
नहीं घूमना पड़ेगा. कन्फर्म टिकटवाले यात्री द्वारा सफर रद्द करने पर खाली
होनेवाली सीट को टीटीइ आरएसी या वेटिंग टिकट धारक यात्री को आवंटित कर
देगा. इसका मैसेज मेन सर्वर से जुड़े टीटीइ के टैबलेट से यात्री के मोबाइल
पर पहुंच जायेगा.
गड़बड़ी पर लगेगा अंकुश : अक्सर आरोप लगता है कि टीटीइ यात्रियों से अधिक पैसा लेकर खाली सीट को बेच देते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. वे यात्री, जिनका वेटिंग नंबर पहले है, उनको सीट मिल जायेगी. ऐसे में टीटीइ द्वारा की जाने वाली गड़बड़ियों पर अंकुश लगेगा. टैबलेट को कंट्रोल रूम के पीआरएस सिस्टम से जोड़ा जायेगा. सीटों की ऑनलाइन निगरानी होती रहेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके झा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की यह पहल काफी सराहनीय है. टैबलेट मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. टिकट की गड़बड़ी भी नहीं हो पायेगी.
Read More Press Release OR Click Here for Visit Source page
गड़बड़ी पर लगेगा अंकुश : अक्सर आरोप लगता है कि टीटीइ यात्रियों से अधिक पैसा लेकर खाली सीट को बेच देते हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. वे यात्री, जिनका वेटिंग नंबर पहले है, उनको सीट मिल जायेगी. ऐसे में टीटीइ द्वारा की जाने वाली गड़बड़ियों पर अंकुश लगेगा. टैबलेट को कंट्रोल रूम के पीआरएस सिस्टम से जोड़ा जायेगा. सीटों की ऑनलाइन निगरानी होती रहेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके झा ने बताया कि रेलवे बोर्ड की यह पहल काफी सराहनीय है. टैबलेट मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. टिकट की गड़बड़ी भी नहीं हो पायेगी.
Read More Press Release OR Click Here for Visit Source page