Sunday, 15 June 2014

सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग के बीच टॉवाय ट्रेन

सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग रूट की नेरोगेज रेल मार्ग व राष्ट्रीय राजमार्ग भू-स्खलन के कारण करीब चार-पांच वर्षो से बंद पड़ा था. तीनधरिया व पगलाझोड़ा इलाके में भू-स्खलन के कारण काफी क्षति हुई थी. सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग भी पूरी तरह से धंस गया था.

उसके बाद से ही सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग तक ट्वाय ट्रेन की आवाजाही बंद हो गयी. कई महीनों तक तो राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से में कोई काम नहीं हुआ. केंद्र के दवाब के बाद राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने सड़क निर्माण का काम शुरू किया. साथ ही नेरोगेज लाइन की  मरम्मत का भी काम शुरू हुआ. बार-बार भू-स्खलन न हो, इसके लिए पहाड़ के भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र में दीवार बनाने का भी काम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है.

Read More News OR Click Here for Visit Source page

No comments:

Post a Comment

For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner