http://irctcnews.in/illegal-food-in-trains//
आरपीएफ के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर स्टेशन प्रबंधक कमर्शियल दिलीप कुमार ने मेमो दिया था कि स्टेशन गेट पर अवैध पार्सल खाना ट्रेन में जाने के लिए रखा हुआ है।
तत्काल एएसआई मुख्तार खान मौके पर पहुंच कर माहेश्वरी भोज की 40 थाली समेत कर्मचारी कमलदीप वर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी संग्राम कालोनी, अनिल वर्मा पुत्र राजेश निवासी रेलवे स्टेशन जैतवारा, राहुल रजक पुत्र कल्लू निवासी जीवन ज्योति कालोनी व रावेन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र बसंतलाल कुशवाहा निवासी खूंथी को गिरफ्तार किया है। जनता एक्सप्रेस में जाना था खानाआरपीएफ ने बताया कि माहेश्वरी भोज का अवैध खाना 3201 अप जनता एक्सप्रेस की बी 1 के एसी कोच में जाने के लिए आया था
Source/Author Page: http://www.patrika.com/news/rpf-seized-illegal-food-at-station-four-held/1047895
आरपीएफ के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर स्टेशन प्रबंधक कमर्शियल दिलीप कुमार ने मेमो दिया था कि स्टेशन गेट पर अवैध पार्सल खाना ट्रेन में जाने के लिए रखा हुआ है।
तत्काल एएसआई मुख्तार खान मौके पर पहुंच कर माहेश्वरी भोज की 40 थाली समेत कर्मचारी कमलदीप वर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी संग्राम कालोनी, अनिल वर्मा पुत्र राजेश निवासी रेलवे स्टेशन जैतवारा, राहुल रजक पुत्र कल्लू निवासी जीवन ज्योति कालोनी व रावेन्द्र कुमार कुशवाहा पुत्र बसंतलाल कुशवाहा निवासी खूंथी को गिरफ्तार किया है। जनता एक्सप्रेस में जाना था खानाआरपीएफ ने बताया कि माहेश्वरी भोज का अवैध खाना 3201 अप जनता एक्सप्रेस की बी 1 के एसी कोच में जाने के लिए आया था
Source/Author Page: http://www.patrika.com/news/rpf-seized-illegal-food-at-station-four-held/1047895
No comments:
Post a Comment
For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in