Thursday 13 November 2014

पवन नाम के लंगूर पर होगी सभी प्लेटफार्म से बंदर भगाने की जिम्मेदारी

चारबाग स्टेशन पर कम से कम एक साल तक बंदर यात्रियों को परेशान नहीं कर सकेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों को इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए एक लंगूर रखा है। पवन नाम के लंगूर को रेलवे सालाना पैकेज के रूप में 1.41 लाख रुपये देगा। यानी हर माह 11,750 रुपये।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चारबाग स्टेशन पर नौ प्लेटफार्म हैं सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक प्लेटफार्म एक से लेकर सात तक होता है। इन्हीं प्लेटफार्म पर जाने वाले फुट ओवर ब्रिज पर भी बंदर खाने-पीने का सामान छीनने के लिए यात्रियों को दौड़ाते और काटते हैं। इन सबसे निजात दिलाने के लिए पवन नाम के लंगूर के लिए एक साल के लिए रेलवे ने अनुबंध किया है। यात्रियों के साथ-साथ स्टाल संचालकों व फल विक्रेताओं को भी राहत मिल सकेगी।



Source Page: (Read Complete News) http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/13-nov-2014-edition-LUCKNOW-page_5-23442-4221-11.html

No comments:

Post a Comment

For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner