चारबाग स्टेशन पर कम से कम एक साल तक बंदर यात्रियों को परेशान नहीं कर सकेंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्रियों को इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए एक लंगूर रखा है। पवन नाम के लंगूर को रेलवे सालाना पैकेज के रूप में 1.41 लाख रुपये देगा। यानी हर माह 11,750 रुपये।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चारबाग स्टेशन पर नौ प्लेटफार्म हैं सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक प्लेटफार्म एक से लेकर सात तक होता है। इन्हीं प्लेटफार्म पर जाने वाले फुट ओवर ब्रिज पर भी बंदर खाने-पीने का सामान छीनने के लिए यात्रियों को दौड़ाते और काटते हैं। इन सबसे निजात दिलाने के लिए पवन नाम के लंगूर के लिए एक साल के लिए रेलवे ने अनुबंध किया है। यात्रियों के साथ-साथ स्टाल संचालकों व फल विक्रेताओं को भी राहत मिल सकेगी।
Source Page: (Read Complete News) http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/13-nov-2014-edition-LUCKNOW-page_5-23442-4221-11.html
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चारबाग स्टेशन पर नौ प्लेटफार्म हैं सबसे ज्यादा बंदरों का आतंक प्लेटफार्म एक से लेकर सात तक होता है। इन्हीं प्लेटफार्म पर जाने वाले फुट ओवर ब्रिज पर भी बंदर खाने-पीने का सामान छीनने के लिए यात्रियों को दौड़ाते और काटते हैं। इन सबसे निजात दिलाने के लिए पवन नाम के लंगूर के लिए एक साल के लिए रेलवे ने अनुबंध किया है। यात्रियों के साथ-साथ स्टाल संचालकों व फल विक्रेताओं को भी राहत मिल सकेगी।
Source Page: (Read Complete News) http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/13-nov-2014-edition-LUCKNOW-page_5-23442-4221-11.html
No comments:
Post a Comment
For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in