Saturday 15 November 2014

During the journey, fell from the train roof (यात्रा के दौरान छत से गिर पड़े एक बुजुर्ग )

http://irctcnews.in/journey-fell-train-roof-%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%9b%e0%a4%a4-%e0%a4%b8//

यात्रा के दौरान छत से गिर पड़े एक बुजुर्ग के लिए संभवत: देश में पहली बार कोई टे्रन डेढ़ किमी रीवर्स आई है। रेलवे गार्ड ने घायल बुजुर्ग को फिर टे्रन में बैठाया और गंतव्य तक पहुंचाने के साथ ही उनके इलाज की व्यवस्था भी कराई। नैरोगेज पर ग्वालियर-सबलगढ़ फास्ट पैसेंजर (52175) के स्टाफ ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है।


शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे सुमावली स्टेशन से सरदारपुरा निवासी 70 वर्षीय गोपली जौरा जाने के लिए टे्रन में चढ़े। भीड़ होने के कारण वे कोच में जाने के बजाय डिब्बे की छत पर बैठ गए।
वैसे भी नैरोगेज ट्रेन के लिए यह रोजमर्रा की बात है। ट्रेन सुमावली से कुछ दूर थरा पहुंची ही थी कि झटका लगने से बुजुर्ग गोपली ट्रेन से नीचे गिर गए। ट्रेन अपनी गति से आगे बढ़ती रही, क्योंकि थरा में स्टॉपेज नहीं है। बुजुर्ग के गिरने से यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया। गार्ड व स्टाफ को दुर्घटना का पता चलने तक ट्रेन एक-डेढ़ किमी आगे जा चुकी थी। लोगों का शोर सुनकर चालक ने ट्रेन रोकी और डेढ़ किमी तक धीरे-धीरे रीवर्स लेकर आए।

During the journey, fell from the train roof (यात्रा के दौरान छत से गिर पड़े एक बुजुर्ग )





No comments:

Post a Comment

For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner