Wednesday, 17 December 2014

चलती ट्रेन में टिकट भी काटा जा सकेगा

हैंडहेल्ड मशीन वाइ-फाइ के माध्यम से रेलवे के मुख्य सरवर से जुड़ी होगी। नई व्यवस्था लागू होने से टीटीई की मनमानी पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगा।


- हैंडहेल्ड मशीन से सीट की उपलब्धता व टिकट जांच के अलावा चलती ट्रेन में टिकट भी काटा जा सकेगा।

- टीटीई जुर्माने की रसीद बना सकेंगे।

- चलती ट्रेन में यात्रियों की टिकट का यात्रा विस्तार हो सकेगा।

- ट्रेन में ही यात्रियों को वापसी का सामान्य टिकट भी मिल जाएगा।

- आरक्षित यात्रियों की सूची व खाली बर्थ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे टीटीई

No comments:

Post a Comment

For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner