Sunday, 21 December 2014

इंटरनेट द्वारा बुक की जाने वाली टिकटों की संख्या सीमित की जाए.

http://irctcnews.in/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8//

संसद में पिछले सप्ताह पेश लोक लेखा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में सरकार के आदेश के आलोक में आधे तत्काल टिकटों को परिवर्तनशील भाड़ा प्रणाली में डाला गया है जहां निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य (प्रीमियम) के आधार पर इनकी बिक्री की जा रही है.


समिति ने कहा कि अब हो यह रहा है कि जो लोग अधिक मूल्य देने में समर्थ है और जिन्हें इंटरनेट सेवा उपलब्ध है, उन्हें तो आसानी से आरक्षित बर्थ मिल जाती है जबकि जिनके पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें आरक्षित बर्थ नहीं मिल पाती है.


समिति ने कहा कि यह प्रणाली असमानता को वैध बना रही है. रेल मंत्रालय को गरीबों के हितों के बारे में सोचना चाहिए और तत्काल जैसी सेवाओं पर समानता के दृष्टिकोण से भी विचार करना चाहिए.


रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति चाहती है कि  जाए और इंटरनेट द्वारा बुक की जाने वाली टिकटों की संख्या सीमित की जाए. मंत्रालय तत्काल आरक्षण टिकटों पर लिये जाने वाले अधिक मूल्य (प्रीमियम) को कम करके न्यूनतम आवश्यक स्तर पर रखे. तत्काल आरक्षण को व्यवहार्य बनाया

No comments:

Post a Comment

For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner