Saturday 3 January 2015

ट्रेन बेपटरी होकर मंदिर में जा घुसी


ट्रेन बेपटरी होकर मंदिर में जा घुसी

घटना सुबह 6.30 बजे की है। बरौनी से आई ग्वालियर एक्सप्रेस मेल यार्ड में जा रही थी। ट्रेन का ड्राइवर ट्रेन को बैक कर रहा था, लेकिन ट्रेन में 4 अतिरिक्त डब्बे लगे होने की वजह से चालक इंजन खड़ा करने में चूक गया और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए बाहर आ गए और उसने एक पेड़ को धराशायी कर दिया। ट्रेन से टकराने के बाद ये पेड़ मंदिर पर जा गिरी। पेड़ के गिरने के साथ ही ट्रेन भी मंदिर के समीप पहुंच गई और ट्रेन का पिछले हिस्सा मंदिर से जा टकराया। ट्रेन के टकराते ही मंदिर भरभराकर गिर पड़ा। इस घटना में मंदिर के पुजारी की मौत हो गई बकि दो पुजारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बाकी घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Click Here for Read More/Complete News


No comments:

Post a Comment

For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner