अब आपकी रेल यात्रा बोरिंग नहीं, बल्कि म्यूजिक से भरी होगी
केंद्र सरकार ने पॉपुलर मीडिया ग्रुप इरोज इंटरनेशनल से रेल यात्रा के दौरान फिल्म-टीवी शो दिखाने, संगीत सुनाने और वीडियो आदि के लिए करार किया है। इरोज नाऊ और रेल टेल ने इस गठजोड़ की घोषणा की है। आपको बता दें, खबर है कि इसके तहत इरोज, रेल टेल के ब्रॉडबैंड पर वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं शुरू करेगी। इस सेवा से रेल यात्री देशभर में रेलवे स्टेशनों पर इरोज नाऊ से अपने फोन पर पसंदीदा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकेंगे और साथ देख सकेंगे। इरोज नाऊ के सीईओ रिशिकला लुला सिंह ने कहा, ‘हम आम लोगों को वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास के तहत रेल टेल के साथ गठजोड़ कर खुश हैं।'
(http://hindi.filmibeat.com)
(http://hindi.filmibeat.com)
No comments:
Post a Comment
For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in