Jharkhand railway police helpline number Very soon
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर झारखंड रेल पुलिस, ट्रेन के यात्रियों को त्वरित मदद उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन सुविधा शुरू कर रही है। इससे राज्य में कहीं भी रेल से सफर के दौरान यात्री इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अगले स्टेशन पर पुलिस की मदद पा सकेंगे। सप्ताह भर के अंदर यह हेल्पलाइन सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।
रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर का कंट्रोल रूम रांची में रहेगा, जोकि 24 घंटे सक्रिय रहेगा। (http://www.patrika.com)
रेल एसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर का कंट्रोल रूम रांची में रहेगा, जोकि 24 घंटे सक्रिय रहेगा। (http://www.patrika.com)
No comments:
Post a Comment
For Get Immediate Reply Post Comment on www.irctcnews.in